कांकेर । डायरिया के रोकथाम व प्रबंधन हेतु जिले में 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया कैम्पेन-2024 का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के समस्त विकास खण्ड में भ्रमण कर लोगों को डायरिया से बचाव व उपचार संबंधी जानकारी देगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान डायरिया से बचाव हेतु जिले के कुल 0-5 वर्ष के 84860 बच्चों के घरों में मितानिनों के माध्यम से 02 ओ.आर.एस. के पैकेट तथा 14 जिंक की गोलियों का वितरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्तर पर मितानिनों द्वारा ओ.आर.एस. घोल तैयार करने के लिए उचित विधि का प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्राम व पारा के परिवारों को स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा माताओं एवं पालकों को डायरिया के खतरे के संकेत के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित वर्मा, श्री ओ.पी. शंखवार जिला टीकाकरण अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।