*मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीर आश्रम के लिए हर संभव सहायता करेंगे*
रायपुर, 4 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज कबीर ब्रह्मचारिणी आश्रम, पोटियाडीह धमतरी के सदस्यगण मिले। मुख्यमंत्री ने साहेब बंदगी कहकर अभिवादन किया। कबीर ब्रह्मचारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री साय को आश्रम परिसर में विविध कार्यों के संबंध में अवगत् कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग कबीर दास जी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। आपके माध्यम से संत कबीर के विचार नई पीढ़ी को प्रसारित हो रहे हैं। हम इसमें हर संभव आपकी मदद करेंगे।