रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जनचौपाल में सुनी जनसामान्य की समस्याएं अधिकारियों को दिए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश

जनचौपाल में कलेक्टर श्री सिन्हा ने दो दिव्यांग दम्पत्तियों को प्रदान किया 50-50 हजार रूपये का चेक
श्रीमती जानकी दास का जनचौपाल में बना राशन कार्ड

रायगढ़, 11 अप्रैल 2023/ कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जन चौपाल में आज 51 आवेदक अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जनसामान्य से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में पेंशन, राशन, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, वनअधिकार पत्र, पेंशन, श्रम, राशन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आज आयोजित जन चौपाल में कुल 51 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।
रायगढ़ के बैकुण्ठपुर निवासी श्रीमती जानकी दास राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन लेकर जनचौपाल पहुची थी, कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी द्वारा मौके पर पात्रतानुसार अन्त्योदय राशन कार्ड बना कर प्रदान कर दिया गया। इसी तरह तहसील तमनार के ग्राम-पाता निवासी श्री रामेश्वर प्रसाद समरथ ने जारी आबादी पट्टा में नाम सुधरवाने आवेदन लेकर जनचौपाल पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि पट्टा उनके नाम पर न होकर उनके भाई के नाम से जारी किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने तहसीलदार तमनार को आवेदन की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पुराना बड़पारा रायगढ़ निवासी श्री प्रकाश सारथी राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भू-स्वामी हक प्रदाय के संबंध में आवेदन लेकर आए थे, उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा को बताया कि पुराना बड़पारा में नजूल भूमि स्थित है, योजनान्तर्गत उस भूमि का भू-स्वामी हक पट्टा प्राप्त किए जाने हेतु चालान के रूप में राशि जमा कर दिया गया है, परंतु आज तक भू-स्वामी हक प्राप्त नही हुआ है, कलेक्टर श्री सिन्हा ने नजूल शाखा को आवेदन के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
राजीव गांधी नगर निवासी श्रीमती सुमन खटकर विद्युत बिल सुधार के लिए आवेदन लेकर जनचौपाल पहुंची थी, उन्होंने बताया कि वे रोजी-मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है, उनके घर में 2 बल्ब, टीवी एवं वर्तमान में कूलर का उपयोग किया जा रहा है, जिसका बिल क्षमता से अधिक आया है, जबकि विद्युत खपत कम है। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा से बिल सुधार करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएसईबी को आवेदन की जांच कर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। बड़े अतरमुड़ा मॉ नगर कालोनी वासियों ने कचरा उठाव के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा को बताया कि मॉ नगर कालोनी ग्रामीण क्षेत्र बड़े अतरमुड़ा में आने के कारण कचरा प्रबंधन नहीं हो पा रहा है, उन्होंने शुल्क भुगतान पर सहमति देते हुए निगम द्वारा गाड़ी के माध्यम से कचरा उठाने की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर निगम को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। विकासखंड पुसौर के ग्राम दर्रीपाली निवासी हेमानंद एवं खेमराम केलो परियोजना अंतर्गत अधिकृत भूमि की राशि प्रदाय की मांग हेतु आवेदन लेकर जनचौपाल पहुंचे थे, कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि संबंधित परियोजनान्तर्गत राशि स्वीकृत हो चुकी, शीघ्र प्रदान की जाएगी। विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम गनपतपुर/किरियां के ग्रामीणों ने पटवारी द्वारा ग्रामीणों के राजस्व कार्यो में टालमटोल के संबंध में शिकायत लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा विभिन्न प्रकार के राजस्व कार्यो को टाल-मटोल कर घुमाया जाता है। उन्होंने पटवारी पर उचित कार्र्यवाही की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीएम धरमजयगढ़ को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर रात्रे एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने दिव्यांगजन दम्पत्तियों  को प्रदान किया चेक
जनचौपाल में कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत तहसील पुसौर के ग्राम-गढ़उमारिया निवासी श्री राजकुमार उरांव पत्नी श्रीमती परमेश्वरी उरांव तथा तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम-हाटी निवासी श्रीमती दरक्शा बानों पति श्री मो.शाहिद को योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया।

Related Posts

देश की अखंडता के लिए आजीवन लड़ते रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

*(23 जून पुण्यतिथि पर विशेष *एक निशान एक संविधान और एक प्रधान का नारा डॉ. मुखर्जी ने दिया* *छगन लोन्हारे, उप संचालक* *रायपुर, 22 जून 2025/लम्हों ने खता की और…

Read more

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में एनएफएसयू और सीएफएसएल के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं एनएफएसयू रायपुर के अस्थाई परिसर का ई-उद्घाटन किया

*नवा रायपुर में एनएफएसयू और सीएफएसएल की शुरुआत से छत्तीसगढ़ सहित पूरे मध्य भारत का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम मजबूत होगा* *फॉरेंसिक साइंस की मदद से आने वाले समय में भारत…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बारिआम गांव की महिलाओं से खरीदे आम…

जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बारिआम गांव की महिलाओं से खरीदे आम…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की ऊंची उड़ान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की ऊंची उड़ान

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन* रायपुर 22 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन*  रायपुर 22 जून 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया।  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने हेतु शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने हेतु शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक

गर्मी के मौसम में धान की खेती करने वाले किसान मालती ने मक्का फसल की खेती से कमाएं दुगुना मुनाफा

गर्मी के मौसम में धान की खेती करने वाले किसान मालती ने मक्का फसल की खेती से कमाएं दुगुना मुनाफा

बस्ता गांव में बना पहला व्यवहार कॉर्नर गांव के बच्चे स्वयं के हित में कर रहे संवाद और कार्य

बस्ता गांव में बना पहला व्यवहार कॉर्नर गांव के बच्चे स्वयं के हित में कर रहे संवाद और कार्य