रायपुर में नाबालिग लड़की ने मूक-बधिर दिव्यांग की चाकू मारकर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने के एक मामले में 16 वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर एक दिव्यांग की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी सी पटेल ने कहा कि घटना आजाद चौक पुलिस थानांतर्गत कंकालीपारा क्षेत्र में हुई. उन्होंने कहा कि लड़की एक दोपहिया वाहन चला रही थी और उसने हॉर्न बजाया जिस पर साइकिल चला रहा मूक-बधिर व्यक्ति कोई जवाब नहीं दे सका.

पटेल ने कहा कि इसके बाद लड़की ने व्यक्ति पर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि लड़की ने कथित तौर पर चाकू से व्यक्ति के गले पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. पटेल ने कहा कि नाबालिग लड़की को मंदिर हसौद इलाके से हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से अपराध में प्रयुक्त हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आजाद चौक पुलिस ने धारा 302 और हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि नाबालिग आरोपी को सोमवार को किशोर अपराध न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

  • Related Posts

    कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को कोर्रा में

    धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया…

    सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रंगोली, पेंटिंग के जरिए शासन की उपलब्धियां को किया जा रहा प्रदर्शित

    धमतरी । मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के एक वर्ष होने के उलब्ध में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *