Tuesday, November 28

रायपुर ब्राइट ने किया प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक्स,वेब मीडिया के पत्रकारों का सम्मान

। रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत , महामंत्री डॉ.मनोज ठाकुर, प्रवक्ता राजकुमार राठी, चेतन चंदेल ने बताया कि संस्था द्वारा कल गुरुवार दोपहर 2 बजे बुढापारा स्थित कार्यालय में ऐसे पत्रकार जो लगातार सामाजिक गतिविधियों को जनता के सामने लाकर समाजसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करते है, उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर सभी प्रमुख समाचार पत्रों इलेक्ट्रानिक व डिजीटल मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री दिवाकर मुक्तिबोध व विशिष्ठ अतिथि तरुण छत्तीसगढ के संपादक श्री प्रकाश शर्मा जी के करकमलों से सम्मानित किया गया ।

श्री राठी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से तलाकशुदा,विधवा,विधुर युवक-युवती का पुनर्विवाह हेतु परिचय सम्मेलन करवाया जाता है इसमें उम्र दराज अविवाहित महिला पुरुषों के अतिरिक्त दिव्यांग लोग भी शामिल होते हैं । संस्था के द्वारा अब तक 300 से अधिक रिश्ते सफलतापूर्वक तय किए जा चुके है। साथ ही ऐसे परिवार जो अपनी बच्चियों के विवाह कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नही है,संस्था द्वारा उनके विवाह स्वयं के खर्चों पर करती है।इस कार्य के लिए संस्था का नाम दो बार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। प्रति शनिवार को संस्था के बुढापारा स्थित कार्यालय मे निरंतर यह सेवा चलती रहती है। इस अवसर पर संस्था के बिहारी लाल शर्मा, अनघा करकशे, अंजली शितूत, दमयंती देशपांडे, गौरी अवधिया, आरती यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *