रायपुर: छात्र की हत्या के आरोप में चार लड़के पकड़े गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र मोहन ंिसह राजपूत (16) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खमतराई क्षेत्र निवासी मोहन का 10वीं कक्षा में पूरक (सप्लीमेंट्री) आया था. सोमवार को वह पूरक परीक्षा देने काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल भनपुरी गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मोहन स्कूल में था तब वहां 11वीं कक्षा के छात्रों के साथ उसका विवाद हो गया और बाद में हाथापाई शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि स्कूल में चार लड़कों ने मोहन की पिटाई की और जब मोहन बेहोश होकर गिर गया तब वह लड़के उसे वहां छोड़कर भाग गए. बाद में मोहन को शहर के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू की और चारों लड़कों को पकड़ लिया गया. लड़कों से पूछताछ की जा रही है.

  • Related Posts

    सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी शपथ

    शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस रायपुर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस…

    राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत की गई चालानी कार्यवाही

    धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू एल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *