
रायपुर. राजधानी रायपुर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण निकलने वाला गणेश विसर्जन का चल समारोह को कल सोमवार तक के लिए स्थगित किया गया हैं. रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन और समितियों की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि चल समारोह मे निकलने वाली झांकियों में बिजली उपकरण होते है, जिससे करंट फैलने की आशंका रहती है. जिसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि मौसम को देखते हुए सोमवार को अपने यथा स्थान और यथा समय पर चल समारोह आयोजित किया जायेगा.