रायपुर : मतदाता जागरूकता का संदेश देने महिलाओं ने थामा कार का स्टेरिंग

जज्बा, उत्साह और एक स्वर में हर वर्ग को मतदान करने की अपील
 
स्वीप के नवाचार के लिए कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के कार्य की सराहना
 
ओपन जिप्सी में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता का स्लोगन से दिया संदेश

रायपुर 22 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं के द्वारा निकाली गई कार रैली में महिलाओं का जज्बा और जोश देखते ही बन रहा था। महिलाएं खुद कार की स्टेरिंग थामकर रैली में निकली। सबसे आकर्षण खुली जीप में महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता का स्लोगन और विभिन्न तरह के नवाचारी से मतदाता जागरूकता का कार्य किया गया। इस कार रैली में कई समूह की महिलाएं शामिल हुई और एक स्वर में मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए मतदान का संदेश दिया। स्वीप के इस नवाचारी कार्य के लिए जिला प्रशासन को कार रैली में शामिल हुई महिलाओं ने धन्यवाद दिया और सराहना भी की।

मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वर्ग को मतदान जरूरी
रायपुर की श्रीमती प्रियंका मिश्रा गृहणी है। मतदाता जागरूकता के लिए रैली में शामिल श्रीमती मिश्रा बताती हैं कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान सबसे आवश्यक है। अधिक से अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा। 18 की उम्र से अधिक के युवाओं और बुजुर्गाें भी अपील है कि 7 मई को मतदान के लिए अवश्य मतदान केंद्र जाएं और मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहभागी बनें।

मतदान में महिलाओं की बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर की श्रीमती शारदा सिंह ने महिलाओं के द्वारा निकाली गई कार रैली को महत्वपूर्ण बताते हुए कहती हैं कि लोकतंत्र के पर्व के लिए एक दिन समय निकालकर अवश्य मतदान करें। महिलाओं की जिम्मेदारी बड़ी होती है और महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान का हिस्सा बनें और कार रैली जैसे आयोजन के लिए जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह नवाचार आयोजन काफी सफल रहा।

सभी धर्म लोकतंत्र के पर्व में निभाए सहभागिता
रायपुर की श्रीमती इंदिरा गांधी कहती है कि जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए भव्य कार रैली का आयोजन किया। हमने कार रैली में अलग-अलग धर्म के लोगों को लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता निभाने का संदेश दिया। कार रैली में विभिन्न प्रकार से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जोश, उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता के लिए कार रैली निकाली गई। इसके लिए प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है। ऐसे आयोजन से मतदाताओं में जागरूकता भी आएगी और शत-प्रतिशत मतदान की उम्मीद भी है।

मतदाता जागरूकता के लिए आकर्षक साज-सज्जा
छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार सुश्री ऋचा शर्मां ने अपनी कार को काफी आकर्षक साज सज्जा के साथ रैली में शामिल हुई। उन्होंने मतदान के प्रति जागरूकता हेतु अपनी सहभागिता निभाई।

छोटे बच्चे को लेकर आई महिला
सरोना निवासी श्रीमती शिवानी तिवारी में अपने चार माह का नवजात शिशु को लेकर रैली में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि जब मैं अपने चार माह बेटे के साथ मतदाता जागरूकता के लिए आगे आ सकती हूं तो हर कोई मतदान केंद्र में पहुंचकर अवश्य मतदान कर सकते है।

मतदान के जरूरतों को रैली में बताया
अवंति विहार निवासी डॉ. अनामिका सिंह स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका 2023 में मिसेज इंडिया मेडिकोदिवा रह चुकीं हैं। इन्होंने 2023 में दुबई में आयोजित कॉस्मिक यूनिवर्स में फेस ऑफ इंडिया का अवार्ड प्राप्त की हैं।  स्त्रीरोग विशेषज्ञ में इनका जाना पहचाना नाम हैं। इन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के लिए महिला स्वीप कार रैली में अपनी सहभागिता निभाई। इन्होंने अपनी कार में सभी तरफ स्लोगन जैसे की मेरा वोट मेरी आवाज राष्ट्र वाद, संस्कृति, सुरक्षा, विकास, चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण संदेश लिखे हुए थे।

Related Posts

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी

0 N मनीषा @raipur ब्यूरो          Email imnb.org@gmai.com 0 आगामी उपचुनाव के लिए मिला विजय श्री का आशीर्वाद* रायपुर। 03/11/2024 रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी और…

राज्यपाल डेका को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने वार्षिक रिपोर्ट सौंपी

  रायपुर, 03 नवंबर 2024/राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रायपुर के सदस्य श्री ऑगस्टीन बर्नार्ड और श्रीमती पुष्पा पटेल ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *