रायपुर। राजधानी के संडे स्कूल के बच्चों ने बिलासपुर में प्रादेशिक संडे स्कूल रैली में परचम लहराया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स थे। डिसाइपल्स चर्च द्वारा आयोजित एक दिवसीय रैली में सेंट पॉल कैथेड्रल सन्डे स्कूल के बच्चों ने कई प्रतियगिताएं जीतीं।
रैली में पद बोलो प्रतियोगिता में क्यूनीय जेम्स को प्रथम स्थान व क्यूनशी जेम्स को दूसरा स्थान मिला। बाइबल खोलो प्रतियोगिता में एंजल सोलोमन विजेता व विनती ग्वाल उप विजेता रहे।
बैनर प्रतियोगिता में सेंट पॉल चर्च प्रथम स्थान मिला। समूह गान प्रतियोगिता में
सेंट पॉल चर्च को तीसरा स्थान मिला। गायकों मेंक्यूनी जेम्स, रिया समूवेल, लिजा दयाल, विनती ग्वाल, एंजल फ्रैंकलिन, एंजल सोलोमन, जेनिफर सोलोमन, क्यूनशी जेम्स, अदिता बारीक शामिल थे। शिक्षक राजेश लिविग्सटन, डिक्सन बेंजामिन, रश्मि जेम्स जय किरण प्रकाश व जेवियर जे विक्टर ने प्रतिनिधित्व किया।
15 दिसंबर को नवा रायपुर में होगा ’सोल्ज़ीराथन’ का आयोजन
रायपुर 13 दिसम्बर 2024/ नवा रायपुर में 15 दिसम्बर को सोल्जीराथन का गरिमामय आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में देश की ऐतिहासिक विजय का उत्सव मनाने के…