राजनांदगांव 01 जुलाई 2024। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार राशि से लाभान्वित किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह मई 2024 के विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 2216 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 72 हजार रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 405 हितग्राहियों को 81 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 1187 हितग्राहियों को 26 लाख 49 हजार रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना अंतर्गत 14 हितग्राहियों को 81 हजार रूपए एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु नि:शुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपनी हेतु सहायता योजना अंतर्गत 610 हितग्राहियों को 8 लाख 42 हजार रूपए से लाभान्वित किया गया।
“आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि परिजनों से मुलाकात कर दिया सरकार की ओर…