राजनांदगांव 20 जून 2024। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा, खपरीकला एवं गठुला में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 28 जून 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक जिले के स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति से निर्धारित तिथि तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में आवश्यक दस्तोवेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुप्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय चेतना की सशक्त स्वर श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि (15 फरवरी) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अप्रतिम योगदान…