– 140 दिव्यांग हितग्राहियों ने कराया पंजीयन
– मेडिकल सर्टिफिकेट, सहायक उपकरण, पेंशन के लिए दिव्यांगजनों ने दिया आवेदन
– अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर नशा मुक्ति के लिए दिलाई गई शपथ
राजनांदगांव 27 जून 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण, राशन कार्ड सत्यापन, विशिष्ट पहचान पत्र बनाने एवं पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन तथा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 19 जून से 31 जुलाई 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़ में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 140 दिव्यांग हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया। शिविर में अस्थिबाधित के लिए 95, दृष्टि बाधित के लिए 14, श्रवण बाधित के लिए 14, बहुविकलांग के लिए 6 एवं मानसिक दिव्यांग के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई। समाज कल्याण विभाग के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से जन मानस को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। शिविर में जनपद सदस्य श्रीमती निर्मला सिन्हा, श्री विरेन्द्र साहू, श्री डाकेन्द्र चन्द्राकर एवं सरपंच श्री टीकम पटेल सहित अन्य पंचगण व जनप्रतिनिधि, जिला चिकित्सालय से मेडिकल बोर्ड से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल महाकालकर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. बीके बेनर्जी, मेडिसिन डॉ खुमान सिह मण्डावी, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांसु नामदेव, समाज कल्याण विभाग से श्रीमती सुखमा चन्द्रवंशी, श्री बीके बघेल, श्रीमती मीना चन्द्रवंशी, श्रीमती कंचनकला मेश्राम, श्री निखिल साहू एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव से श्री साहू, श्री ओम प्रकाश जैन, श्री विरेन्द्र तिवारी, श्री हिरालाल नेताम, श्री घनश्याम साहू, निर्मला साहू सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ICAI रायपुर ब्रांच की CICASA को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का प्रतिष्ठित सम्मान
0 दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में मिला सम्मान, रायपुर का नाम पूरे देश में रोशन रायपुर, छत्तीसगढ़ – देशभर की 177 शाखाओं में से रायपुर ब्रांच की…