राजनांदगांव 30 जून 2024। इन्सपायर अवार्ड मानक 2022-23 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (सीएलईपीसी) का आयोजन राजनांदगांव जिले में किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 1 एवं 2 जुलाई 2024 को तथा मेंटरशिप कार्यशाला 3 एवं 4 जुलाई 2024 को दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहायक संचाल शिक्षा श्री आदित्य खरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के आवास, भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कानून- कायदों को ताक पर रखकर विस्फोटक प्लांट लगाने की कोशिश, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
डोकरबुड़ा के बाद अब राबो के ग्रामीण भी ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई आपत्ति… 0 कैलाश आचार्य (स्वतंत्र पत्रकार) घरघोड़ा, रायगढ़। ग्राम पंचायत डोकरबुड़ा और राबो में ब्लैक…