श्री रामलला के दर्शन पा कर अभिभूत हैं राठौर दंपत्ति श्री रामलला दर्शन योजना हमेशा चलाए सरकार

कोरबा 10 दिसंबर 2024/ कोरबा से लेकर काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम तक जगह-जगह पर हमारा तिलक लगा कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के द्वारा राज्य में संचालित श्रीराम दर्शन योजना के तहत श्री राम जी के दर्शन के लिए निःशुल्क यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय,पानी,बिस्किट ,नाश्ता और भोजन की पहली बार इतनी सुव्यवस्थित और समुचित व्यवस्था की गई। सुविधा जनक माहौल में श्री रामलला के दर्शन पा कर हम दोनों अभिभूत हैं। यह कहना है राजेंद्र प्रसाद नगर कोरबा के निवासी राठौर दंपत्ति श्री जयनारायण सिंह एवं श्रीमती आशा राठौर का।
उन्होंने बताया कि जब से अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हुआ था तभी से हम दोनों भगवान श्री राम के दर्शन को लालायित थे। एक दिन सियान सदन क्लब के सदस्य ने उन्हें बताया कि शासन द्वारा संचालित श्रीराम दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क ट्रेन यात्रा से श्री रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं। यह सुनकर राठौर दंपत्ति के चेहरे खुशी से चहक उठे। उन्होंने श्री रामलला के दर्शन के लिए साकेत भवन नगर निगम में आवेदन जमा किया। कुछ ही दिनों में श्री रामलला के दर्शन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में राठौर दंपत्ति के नाम की लाटरी निकल गई जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गयी। राठौर दंपत्ति ने बताया कि अगस्त माह में उन्हें श्री रामलला के दर्शन करने का शुभ अवसर मिला था। यात्रा के दौरान ट्रेन में इच्छानुसार गर्म नाश्ता,चाय,बिस्किट,भोजन, पानी के साथ ही फल भी दिए जा रहे थे। कोरबा से बिलासपुर तक आने जाने के लिए बस की सुविधा थी। इसके साथ ही काशी और अयोध्या में मंदिर तक जाने ओर आने के लिए बस और ई -रिक्शा की व्यवस्था की गई थी। बारिश से बचाव के लिए सभी यात्रियों को छाता,टोपी ,रामनामी अंगोछा उपहार में दिया गया,जो आज भी हमने सुखद यात्रा के स्मृति चिन्ह की तरह सहेजकर रखा है। यात्रा के दौरान पूरे समय हमारा ख्याल रखने के लिए एक कर्मचारी भी जिला प्रशासन ने नियुक्त किया था। यात्रियों के स्वास्थ परीक्षण, एवं उपचार हेतु कुशल चिकित्सक और उनकी सहयोगी टीम हमेशा तैनात थी।
यात्रा में घर जैसी सुविधा सम्पन्न उपलब्ध थी जिससे बहुत आनंद आया। उन्होंने बताया कि हम स्वयं के खर्चे पर भी इतनी सुविधाएं शायद ही जुटा पाते।यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए भगवान श्री राम के दर्शन हेतु बहुत अच्छी योजना है। इस योजना के लिए प्रदेश के मुखिया का हार्दिक धन्यवाद। इस योजना को आगे भी चलाएं जिससे वंचित वरिष्ठ नागरिकों को श्री रामलला के दर्शन का पुण्य लाभ मिल सके।

  • Related Posts

    डीएमएफ से जिले के पहुँचविहीन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था होगी दुरुस्त

    जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रो के अनेक बसाहटों, मजराटोलों को विद्युतीकृत करने हेतु 1.54 करोड़ से अधिक राशि की दी स्वीकृति चैतुरगढ़ बसाहट में 47 लाख से अधिक राशि से…

    प्रशासनिक कार्य व्यवहार में छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग  करने दिया गया प्रशिक्षण

    व्यवहारिक बोल चाल व शासकीय कार्यो में छत्तीसगढ़ी भाषा का करना चाहिए उपयोगः-अपर कलेक्टर सबले बढ़िया बनने के लिये छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करना है आवश्यक :-डॉ अभिलाषा बेहार कार्यशाला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *