रायपुर/04 फरवरी 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष पर्यवेक्षक एवं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पर्यवेक्षक द्वय को कहा गया है कि वे अविलंब कोण्डागांव पहुंचकर पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी संगठन के निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से नाम तय करते हुए पक्ष में मतदान कराकर जीत सुनिश्चित करें।