भोपाल(IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 कार्यक्रम में भोपाल आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैचारिक सत्र के समापन के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में डेलिगेट्स से भेंट एवं बातचीत की। इस अवसर पर समूह छायाचित्र भी लिया गया। नीति आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी, मध्यप्रदेश नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी और जी-20 देशों से आए डेलीगेट्स उपस्थित थे। डेलीगेट्स ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह की साज-सज्जा और भवन के कलात्मक स्वरूप की सराहना की।