रायपुर। नवा रायपुर सीएनआई प्रार्थना भवन खडवा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरपंच येशराम यादव और डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने तिरंगा फहराया। पास्टर एमआर पतरस, उप सरपंच मनोहर भारती, मनोहर आडिल, हरिशंकर मिश्रा, जीतू वर्मा, , रामस्वरूप साहू विशेष अतिथि थे। कालूसिया के लालू थॉमस, पुरन मसीह, संतोष पत्रस, सुमन थॉमस विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर आदरणीय बिशप अजय उमेश जेम्स और छत्तीसगढ़ डायसिस की ओर से भी शुभकामनाएं दी गई।
भारत के संविधान का पालन करने, भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की शपथ ग्रामवासियों ने ली। देश भक्ति के गीत पेश किए गए। आतिशबाजी की गई। मिष्ठान वितरण किया गया। अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर, हार पहनाकर और बैच लगाकर स्वागत किया गया। सरपंच श्री यादव और पास्टर पतरस जी ने देश, गांव और किसानों की भौतिक और आत्मिक तरक्की की दुआ मांगी। श्री पॉल ने देश का संविधान बनाने में छत्तीसगढ़ की छह विभूतियों का उल्लेख किया।