जगदलपुर 13 नवम्बर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट का आयोजन माह नवम्बर 2024 में संभावित है। ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फर्म संस्था कार्यालय दुकान हेतु अपने रिक्त पदों की पूर्ति प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करना चाहते हैं। वे रिक्तियों की जानकारी कार्यालय जिला कार्यालय के ईमेल ddirempl@gmial.com अथवा कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्रदाय कर सकते हैं। जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाए। ताकि प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को आकर्षित किया जा सके, यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कलेक्टर विलास भोसकर ने किया निरीक्षण
शासन द्वारा दी गई सुविधाओं के सम्बन्ध में किसानों को दी जानकारी, व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर ने बुधवार को अम्बिकापुर के धान उपार्जन केंद्र करजी,…