राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत नगरपालिका निगम राजनांदगांव की वार्डवार मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल अपीलीय अधिकारी है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार राजनांदगांव को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री गंगाधर राव एवं नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री राकेश नागवंशी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के के लिए नोडल अधिकारी तथा सहायक नियुक्ति
राजनांदगांव 06 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 के विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए नोडल अधिकारी तथा नोडल…