*••पेंशनरों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर में*
*••निरंजन धर्मशाला रायपुर में 5-6 जनवरी को देश भर से पेंशनर एकत्रित होंगे*
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने भारतीय राज्य पेंसनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर मे दो दिवसीय आयोजन पर उनको प्रेषित संदेश में कहा है कि *सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी हमारी धरोहर है,उनके अनुभव व सुझाओं को हमारी सरकार ने सदैव सम्मान दिया है। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा है कि हमारी सरकार ने सदैव बुजुर्गों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों का ध्यान रखा है तथा उनके हर सुख दुख में सहभागी रहे है।*
उन्होंने आगामी 5 एव्ं 6 जनवरी 23 को रायपुर में तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर किया है और आयोजन के सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया है एवं इस अधिवेशन में 23 राज्यों से छत्तीसगढ़ में आने वाले शासकीय व सार्वजनिक उपक्रमों से सेवानिवृत्त प्रतिनिधियों का स्वागत किया है।
मुख्यमन्त्री ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव को अधिवेशन के अवसर पर प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए प्रेषित संदेश में उक्त उदगार व्यक्त किया है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा, राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति के संयोजक पूरनसिह पटेल, महामन्त्री लोचन पाण्डे, डॉ पी आर घृतलहरे, महिला प्रकोष्ठ से श्री मति द्रोपदी यादव जशपुर,उर्मिला शुक्ला,कलावती पांडे रायपुर, वंदना दत्ता अंबिकापुर,कुंती राणा,डॉ वीणा तिवारी बिलासपुर,बस्तर सम्भाग के अध्यक्ष आर एन ताटी, बिलासपुर सम्भाग के अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, क्रमश: दुर्ग जिला के अध्यक्ष बी के वर्मा, रायपुर के आर जी बोहरे, बिलासपुर के विनोद जैन, कांकेर के ओ पी भट्ट, बालोदाबाजार से जे पी धुरन्धर, रायगढ़ से तीरथ लाल यादव, धमतरी से डी के त्रिपाठी, जशपुर से रमेश नन्दे, बलरामपुर से जगदीश सिह,जांजगीर से नैनसिह आदि ने इस उत्साहवर्धक संदेश पर मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है और उनसे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आमन्त्रण को स्वीकार कर पधारने का आग्रह किया है।