Tuesday, October 8

जशपुर कांग्रेस की समीक्षा बैठक ,भितरघातियों पर गिर सकती है गाज

रायपुर. ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्येक उम्मीदवारों के साथ बैठक की समीक्षा में भले ही पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की बात पर आश्वस्त हो रही है लेकिन इस चुनाव में भीतरघात करने वालों की भी लम्बी सूची तैयार हो गई है. कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों की शिकायत के बाद पार्टी संगठन ने ऐसे सभी लोगों से सख्ती से निपटने का मन बना लिया है. कांग्रेस के विरोध में चुनावी मैदान में उतर कर नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के अलावा कई जिम्मेदार संगठन के पदाधिकारियों पर भी अनुशासनहीनता को लेकर गाज गिर सकती है.
इनमें जशपुर जिले में वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह की मुश्किलें बढ़ाने वाले लोगों पर कार्यवाही सुनिश्चित कही जा रही है. पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के ही एक जिम्मेदार चेहरे ने भाजपा सांसद गोमती साय को लाभ पहुंचाया है.कांग्रेस की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया गया है. बताया गया है कि कांग्रेस के नेता ने अपने निवास पर करवा चौथ की पार्टी का आयोजन कर भाजपा सांसद गोमती साय को भी आमंत्रित किया गया था.इस पार्टी की जशपुर जिले में व्यापक पैमाने पर चर्चा की जा रही है. कांग्रेसजनों का साफ कहना है कि जब पार्टी के ही प्रभावशाली लोग भीतरघात को बढ़ावा देंगे तो जमीनी कार्यकर्ताओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में ऐसे लोगों को कारण बताओ नोटिस भेज कर जवाब मांगने की सूची तैयार की जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *