राज राईस मिलर-लालपुर कला,
हिराफ़ूड राईस मिलर-डबराभाट
जनक राईस मिल-महराजपुर
तीनों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज करने व ब्लेक लिस्टेड सहित सख्त बड़ी कार्यवाही करने का आदेश जारी ।
कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर विपणन व खाद्य विभाग ने की संयुक्त कारवाई।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत 2104 मीट्रिक टन चावल जमा करना था।
30 नवंबर 2022 तक जमा नही करने पर हुई है कार्यवाही।