Thursday, October 3

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ओव्हर लोडिंग के प्रकरणों में 153 वाहन मालिकों से 37 लाख 32 हजार रूपये की वसूली

उत्तर बस्तर कांकेर 28 दिसम्बर 2022 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट कुर्री व रानवाही में साईनबोर्ड लगाने के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि कुर्री में साईनबोर्ड लगाया जा चुका है तथा रानवाही में आगामी माह जनवरी तक सुधार कार्य कर लिया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाने तथा शराब एवं मादक पदार्थ सेवन कर वाहन चलाने पर कार्यवाही की जावे। ओव्हर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा ओव्हर लोडिंग के प्रकरणों में अब तक 153 वाहनों पर कार्यवाही कर 37 लाख 32 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक एवं हाई स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों पर गत 01 जनवरी से अब तक 28 ड्रायविंग लायलेंस निलंबन किया गया और 04 ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु अन्य परिवहन कार्यालय को प्रेषित किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस व परमिट के 07 स्कूल बसों और माह जुलाई से अब तक बिना फिटनेस के 40 वाहनों तथा बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 24 वाहनों पर कार्यवाही किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा तेज गति से वाहन चलाने पर 09 प्रकरण तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 27 प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार बिना हेलमेट के 395 प्रकरण तथा बिना सीट बेल्ट के 883 प्रकरण और मोबाईल में बात कर वाहन चलाने पर 07 प्रकरण दर्ज कर चालानी की कार्यवाही किया गया है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *