रोटरी क्लब ने दीपावली मिलन धूमधाम से मनाया

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने जलविहार कालोनी में बड़े धूमधाम से दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष एन सी मोरियानी एवं कार्यकारी सचिव शेखर अमीन जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य स्वरूप चंद जैन ने दीपावली उत्सव में ग्यारह दियों का महत्व और उसे अपने जीवन में क्यों और कैसे अंगीकार करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला । योगेश अग्रवाल ने फिल्मी गीत गाकर बताया कि कैसे हम अपनी विचारधाराओं को बदल कर इस प्रेम गीत को भगवान की पूजा आराधना से जोड़ सकते हैं ।सुभाष साहू , अंजली शितूत , डॉ प्रीता लाल ने भी दीपावली पर आधारित गाने गाकर महफ़िल को रौनक मनाया । प्रदीप गोविंद शितूत ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं। इसलिए इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर ओर एकजुट होकर मनाना चाहिए। त्योहार व रीति-रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ये हमें एकता का संदेश देते हैं। समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनका कोई भी अपना नहीं है इसलिए इस वर्ष क्लब ने मानसिक अस्वस्थ बच्चों के साथ मिलकर दीपावली उत्सव मनाया । इस अवसर पर अरविंद जोशी, आई बी एस बत्रा , गोपीचंद खत्री, भरत डागा , नवीन आहूजा , चंपालाल साहू , समीर कुमार सिंग, विकास अग्रवाल , शिव रतन गुप्ता , कांता साहू , मनप्रीत कौर बत्रा , दीपाली अमीन , सितु अग्रवाल कार्यक्रम के पश्चात सुरुचि भोज का आयोजन किया गया । जिसमे क्लब के सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों से विभिन्न प्रकार के पकवान और भोजन लाए गए थे । सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया ।

प्रदीप गोविंद शितूत
अध्यक्ष ( 2023 – 24 )
सिटी को ऑर्डिनेटर रायपुर ( 24 – 25 )
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर
जलविहार कालोनी , रायपुर
अध्यक्ष
रायपुर ब्राइट फाउंडेशन

  • Related Posts

    विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी में प्रदेश में हो रहा है लगातार विकास कार्य : मंत्री जायसवाल

    मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए की घोषणा 43.10 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों का हुआ भूमिपूजन…

    700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए 231 करोड़ रूपए का ई टेंडर सीजीएमएससी ने किया जारी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर परिसर (मेकाहारा) में होगा निर्माण रायपुर ।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *