Tuesday, October 8

टीला एनीकट हेतु 1.55 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 11 जनवरी 2023/ जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड-अभनपुर की टीला एनीकट के जल प्रदाय हेतु वितरक शाखा क्रमांक-16 के 5600 मीटर पर एवं परसदा माईनर में आर.डी. 200 मीटर पर हेड रेगुलेटर निर्माण कार्य एवं वितरक शाखा क्रमांक-16 के 12000 मीटर पर पुलिया निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 55 लाख 40 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *