साधु संतो ने रायपुर दक्षिण विधान सभा के टिकट पर जताया हक गौ सेवा आयोग सहित कई मांग पर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में हुई बैठक

*अखिल भारतीय संत समिति”छत्तीसगढ़ प्रदेश की संपन्न हुई बैठक अखिल भारतीय संत समिति के “राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री” “परम पूज्य संत श्री राधे राधे महाराज जी के पावन सानिध्य में 2 जुलाई 2024को विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में हुई जिसमें छग प्रदेश से अन्य- अन्य क्षेत्रों से श्री महंत संत महात्माओं का आगमन। हुआ था जिसमें सनातन धर्म संस्कृति व मठ मंदिरों व संत महात्माओं के उत्थान नियमित निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई!!*
1.संत समिति व सदस्यों पर विस्तारीकरण !
2.मद्कूदीप प्रकरण पर राज्यपाल जी को संतों के व्दारा ज्ञापन सौंपा!
3.दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो रही है जिसमें संतों को टिकट प्रदान कर स्थान दिया जाये!
4.आदिवासी/कंबीरपंथी एवं अन्य संतों को कार्यकारिणी में शामिल करने हेतु विचार!
5.सनातन धर्म संस्कृति उत्थान के लिये संपर्क यात्रा हेतु सुझाव!
6.गौ सेवा आयोग में संतों को अध्यक्ष पद प्रदान करने हेतु व गौ अभ्यारण्य में संतों का दायित्व हेतु आवेदन!
7.छत्तीसगढ में सभी संतों को एकजुट करके संगठन को मजबूत करने हेतु मुख्यमंत्री जी से विशेष मुलाकात कर अपनी बात रखना!
8. प्रदेश के लगभग 100 मठ/ मंदिरों में सौर ऊर्जा से लाइट प्रदान करने हेतु सुझाव प्राप्त हुआ!
9. वर्तमान समिति का कार्यकाल 2025 तक है उसके बाद नई समिति का गठन होगा!
जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री राधे राधे बाबा जी अखिल भारतीय संतसमिति “राष्ट्रीय मंत्री” महंत नरेंद्र दास जीअखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश “अध्यक्ष” श्री सर्वेश्वर दास जी “प्रदेश महामंत्री” महंत राधेश्याम दास जी “संरक्षक” स्वामी परमात्मानंद गिरी श्री महंत विवेक गिरी जी महाराज जी “धर्म समाज प्रमुख” आचार्य डॉक्टर दिनेश जी “कोषाध्यक्ष” संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महंत श्री सीताराम दास जी “संगठन मंत्री” महंत त्रिवेणी दासजी सह मंत्री स्वामी राजेश्वरानंद जी संत श्री राम बालक दास जी संत श्री राजीव लोचन दास जी “प्रदेश प्रवक्ता” “संत समिति” महंत दिव्य कांत दास जी महंत संत श्री राम रूप दास जी तारकेश्वर पुरी जी महंत बसंत बिहारी दास जी महंत श्याम सुंदर दास जी महंत वेद प्रकाश आचार्य जी श्री गणेश्वर दास जी श्री राधा मोहन दास जी नागा पवन दास जी महंत देवनाथ दास जी कबीर पंथ समाज से महेश दास जी” महंत श्री गोवर्धन शरण जी महाराज आजीवन निराहार संत गोतमानंद जी महेश्वर दास जी साध्वी सौम्या जी भागवत आचार्य रुपेश जी महाराज व आदि संतजन उपास्थित थे!!

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह जागृत को श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर, 28 अप्रैल 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शाम स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह जागृत के निवास पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि…

पंजीयन विभाग में दस नवीन क्रांतियों का शुभारंभ

*पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी ने विभागीय कार्यों का लिया जायजा, पारदर्शिता, डिजिटल सुधारों और सेवा गुणवत्ता बढ़ाने के दिए निर्देश* *जिला पंजीयकों एवं उप पंजीयकों के कार्यों की गहन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *