नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत बने कहा है कि जल्द ही गोवा में भी चमत्कार देखने को मिलेगा। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के भूतपूर्व डिप्टी सीएम, विजई सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ है। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा। गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में रायगढ़ किले के पुनरूद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए और उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठायेगी।