अम्बिकापुर 04 दिसम्बर 2024/ राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार श्री पुरुषोत्तम पंडा बुधवार को जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत रजपुरीखुर्द, सकालो व मेंड्राखुर्द पहुंचे। उन्होंने “हमारा शौचालय हमारा सम्मान“ अभियान अंतर्गत ग्राम में की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड तथा व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्वच्छाग्राही दीदियों से डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण विषय पर चर्चा करते हुए, कार्य के सतत क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान श्री पंडा ने ग्राम पंचायत मेंड्राखुर्द में नवनिर्मित सेग्रीगेशन शेड का उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
शहद में औषधीय गुणों का खजाना, अतिरिक्त आमदनी कमाने मधुमक्खी पालन में बढ़ रही किसानों की रुचि
अम्बिकापुर 13 जनवरी 2025/ शहद की डिमांड पूरे देश में है, इसका मुख्य कारण है इसके औषधीय गुण। औषधीय गुण होने की वज़ह से यह कई बीमारियों के इलाज में भी…