संकुल केंद्र माहुरबंदपारा में विज्ञान आविष्कार जोनल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21.11.2023 को संपन्न हुआ। जिसमें संकुल केंद्र माहुरबंदपारा,संकुल केंद्र शीतलापारा और संकुल केंद्र जनकपुर वार्ड के प्राथमिक और माध्यमिक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया प्राथमिक स्तर के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम और माध्यमिक स्तर के लिए विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में ओसीम मैंम, श्रीमती हेमेश्वरी सिन्हा और श्री राजेश ठाकुर ने,विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में कुमारी सुभा, श्रीमती एल. कोमरा एवं श्री चंद्रभान मरकाम तथा कबाड़ से जुगाड़ के निर्णायक मंडल में श्री मनमोहन साहू श्रीमती कौरीना श्रीवास्तव,श्रीमती इति जैन थी। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम -पुष्कर यादव,माध्यमिक शाला राजापारा, एवं द्वितीय- नोमेश्वरी निषाद,माध्यमिक शाला शीतलापारा, विज्ञान प्रदर्शनी में पुष्कर यादव, भावेश वासनिक माध्यमिक शाला राजापारा, एवं कबाड़ से जुगाड़ में दीपाली,अमन और आलोक आये एवं मार्गदर्शक शिक्षिका ईति जैन। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन कार्य संकुल समन्वयक श्री शंभू राम शोरी, संकुल समन्वयक श्री रोमन जैन, और संकुल समन्वयक श्री प्रशांत मेश्राम सर द्वारा किया गया। उक्त जानकारी शिक्षक श्री होशांग श्रीवास्तव द्वारा दी गई।