अक्षय कुमार को रोता देख सलमान खान भी हुए भावुक, वीडियो शेयर कर लिखा- भगवान हमेशा तुम्हारे साथ है

सलमान खान ने हाल ही अक्षय कुमार का एक ऐसा वीडियो देख लिया, जो न सिर्फ उनके दिल को छू गया बल्कि उन्हें भावुक भी कर दिया। सलमान इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। साथ ही उन्होंने अपने दोस्त अक्षय के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।

  • सलमान खान ने शेयर किया अक्षय का इमोशनल वीडियो
  • सलमान खान ने लिखा- भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे
  • सलमान और अक्षय ने 2 फिल्मों में साथ काम किया है
सलमान खान और अक्षय कुमार बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने साथ में कुछे फिल्मों में काम भी किया है। सलमान और अक्षय को जब भी मौका मिलता है, वो एक-दूसरे की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। लेकिन हाल ही सलमान ने अक्षय का एक ऐसा वीडियो देख लिया, जो उनके दिल को छू गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा है। अक्षय कुमार का यह वीडियो पुराना है, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार का यह वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का है, जिसमें एक्टर अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को प्रमोट करने के लिए गेस्ट जज बनकर पहुंचे थे। शो में अक्षय की बहन अल्का भाटिया का एक वीडियो प्ले किया गया। इसमें अल्का, अक्षय के लिए जो बातें कह रही थीं, उन्हें सुनकर एक्टर अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े।

बहन की बातें सुनकर रो पड़े थे अक्षय

वीडियो में अक्षय की बहन अल्का पंजाबी में कह रही हैं, ‘मैंने सोचा कि तुझे एक चिट्ठी लिखूं। नहीं तो आमने-सामने बड़ा मुश्किल लगता है इमोशनल बातें करना। नहीं तो जब तू मिलेगा तो फिर वही लूडो-ताश खेलेंगे। ना मैं कुछ पाऊंगी और ना ही तू कुछ सुन पाएगा। मैंने इमोशनल हो रही हूं पर एक मन की बात करना चाह रही हूं कि राजू हर चीज के लिए थैंक यू। मिडल क्लास के घरों में हमेशा कुछ न कुछ कमी रहती है। पर मां ने, डैडी ने और फिर तूने कभी उस कमी का पता चलने ही नहीं दिया। डैडी के जाने के बाद घर में सबसे बड़ा तू ही था।’

‘तूने कभी लगने ही नहीं दिया कि डैडी नहीं हैं। मेरे हर दुख-सुख में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। मेरा ख्याल रखा। सबका ख्याल रखा। मुझे कभी कुछ खरीदने का लोड ही नहीं लेना पड़ा क्योंकि तू ही सूटकेस भरकर मेरे लिए कपड़े ले आता था। अपने पैरों पर चलना भी तेरे साथ ही सीखा और पैरों पर खड़े होना भी। दोस्त, भाई, बाप…सारे रोल निभाए तूने राजा। तू ख्याल रख अपना’ इस वीडियो को देख सलमान इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया। 

सलमान ने लिखा- बहुत अच्छा लगा अक्की, भगवान हमेशा साथ रहे

वीडियो शेयर कर सलमान ने अक्षय के लिए लिखा, ‘मैंने अभी कुछ ऐसी चीज देखी, जिसे देखकर लगा कि मुझे इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहिए। अक्की तुम पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। बहुत ही कमाल हो। इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा फिट रहो, हमेशा काम करते रहो। भाई भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे।’

salman akshay video

इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय और सलमान

सलमान और अक्षय कुमार ने एक साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जानेमन’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अक्षय, सलमान के शो ‘बिग बॉस’ में भी कई बार गेस्ट बनकर आ चुके हैं। अब अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में नजर आएंगे, वहीं सलमान ‘टाइगर 3’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आएंगे।

Related Posts

प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव*

  *’लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएँ रायपुर 11 दिसंबर 2024 /छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को स्‍मरण किया

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर स्‍मरण किया। प्रणव मुखर्जी को एक उत्कृष्ट राजनेता की संज्ञा देते हुए मोदी ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *