केशकाल – नगर केशकाल के मस्जिद गली निवासी स्व. पिता श्री सुखदेव प्रसाद देवांगन एवं स्व. माता श्रीमति सुखिया बाई देवांगन का पुत्र दिनेश देवांगन उम्र 41 वर्ष वर्तमान में एकलव्य विद्यालय बेड़मा में अतिथि शिक्षक के रूप पदस्थ है। एवं मेरे बड़े भाई कैलाश देवांगन जो पूर्व बीआरसी समन्वयक थे दिनेश देवांगन पहली बार आजादी के पहले से संचालित जनपद प्राथमिक शाला स्कूल केशकाल का गत् दिनांक 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शाताब्धी वर्ष समारोह में युवा गायक स्व. लता मंगेशकर जी के अवाज में गाने का पहली बार अवसर मिला तत्पश्चात दणकारणय महाविद्यालय केशकाल की वर्षिकोत्सव में स्व. लता मंगेशकर जी के अवाज में गाना गाने का अवसर मिला तत्पश्चात श्री संतराम नेताम जी विधायक केशकाल का विधानसभा उपाध्यक्ष बन जाने के उपरान्त प्रथम बार केशकाल नगर आगमन पर नया बस स्टैड में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में दिनेश देवांगन को मंच पर स्व. लता मंगेशकर की सुरीली अवाज में गाना प्रस्तुत करने का अवसर मिलने पर केशकाल नगर वासियों में गायक दिनेश देवांगन का पहचान ज्यादा बढ़ गया है। हमारे मिडिया से चर्चा करते हुए गायक दिनेश देवांगन ने बताया कि मेरे पुजनीय स्व. माता जी श्रीमति सुखिया बाई देवांगन के प्रेरणा से एवं स्व. पिता सुखदेव प्रसाद देवांगन के आर्शीवाद से बचपन से स्व. लता मंगेशकर जी के गाने को छुप-छुप कर गाने का अभ्यास करने लगा आज मै स्व. लता मंगेशकर जी की अवाज में निसंकोच निडर होकर गाना गा रहा हूं।