Friday, October 11

वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर शर्मा की बात बेबाक …सुन लो मेरी करूण पुकार बचा लो मुझे सनातनी सरकार

सुन लो मेरी करूण पुकार बचा लो मुझे सनातनी सरकार
0 मैं भोरमदेव हूँ साहब मुझे बचा लो
0 पुरातत्व विभाग की लापरवाही से मर जाऊंगा मैं

0 हैल्लो विष्णु देव जी ,
0 मैं भोरमदेव बोल रहा हूँ
0 बचा लो सरकार , पुरातत्व विभाग वालों की लापरवाही से मर जाऊंगा मैं ।
0 65,62,384 लाख रुपये की स्वीकृति के ढाई बरस बाद भी मेरी छत टपक रही , दीवारें रिस रही
0 ढाई बरस में मन्दिर की छत , गुम्बद व दीवाल पर उग आये आम , बरगद , काई को साफ नही कर पाए ये अलाल कामचोर अफसर ,
0 मेरे छोटे ईंट के मंदिर को काई , फर्न औऱ छोटे पौधे जर्जर कर रहे उसे भी बचा लो
0 आम के पेड़ मेरी दीवारों को रगड़ते है छत पर अपने फल पत्तियां गिरा देते है जो सड़ कर मुझे पीड़ा देती है कम से कम उन डंगालो को तो कटवा देते ।
0 आखिर 65 लाख 62 हजार 384 रुपये कहा खर्च हुए सरकार
0 मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे पुरातत्व विभाग के अलाल व कामचोर अफसर ।
0 मर जाऊंगा तो फिर किसे कहोगे छत्तीसगढ़ का खजुराहो ,आध्यत्मिक गौरव ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *