शैलेष अटामी संवाददाता दंतेवाड़ा गीदम भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य सुखदेव ताती का निधन आज सुबह लगभग 05 बजे गीदम् अस्पताल मे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखदेव ताती का निधन हो गया उन्हे परसों 12 नवंबर को सड़क से गुजरते समय मधुमखियों के झुंड ने उन्हे काटा था उनके साथ उनका नन्हा पोता भी था परंतु किसी राहगीर ने उसे उठाकर आगे ले गया उसके बाद दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया तथा इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया परंतु आज सुबह पुनः शरीर मे दर्द का आदि की शिकायत आने पर सुबह दुबारा हॉस्पिटल ले जाया गया परन्तु डॉक्टरों ने उन्हे मृत् घोसित कर दिया ❓सुखदेव ताती ने निम्न पदों पर दे चुके हैं सेवाएं पूर्व मे अविभाजित बस्तर जिले के विभाग संघ चालक के पद् पर रहे तथा वनवासी कल्याण आश्रम बारसूर के अध्यक्ष ग्राम हिरनार के पूर्व सरपंच, कृषि उपज मंडी समिति गीदम के सदस्य लेम्प्स गीदम् के अध्यक्षआदिवासी जनजाति आयोग छ. ग्. के पूर्व सदस्य तथा वर्तमान मे वृद्धा आश्रम हिरानार के अध्यक्ष एवं मा संकिनी महिला उथान केंद्र और वनांचल शिक्षा सेवा प्रकल्प हिरानार के अध्यक्ष आदि सेवा पर कार्यरत रहे