आगामी 2025 में अयोध्या में आयोजित 9011 (नौ हजार ग्यारह कुण्डीय महायज्ञ की तैयारी एवं श्री रामसेना के विस्तार को लेकर,मध्य भारत के प्रवास पर निकले श्री राम कृष्ण संघ श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सविता जी, योगी अखाड़ा अयोध्या धाम से आज दिनांक 24अगस्त रविवार को कवर्धा पधारी,, जिनका योगी हरिहर नाथ महाराज जी के बालेश्वर मंदिर सैगोना रोड स्थित निज निवास में सनातनी भक्तों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया | श्रीराम सेना के विस्तार,, मानूडोंगर एवं भोरमदेव दर्शन एवं योगी हरिहर नाथ महाराज से भेंट वार्ता को लेकर 11:00बजे साध्वी जी का नगर आगमन हुआ, एकादशी एक आवर्त अखंड रामायण समिति कवर्धा के मुख्य सदस्यों द्वारा योगी जी के निवास में साध्वी जी का भगवा वस्त्र, श्रीफल भेंट कर, पुष्पमाला से स्वागत किया गया| सौहार्द चर्चा भेंट पश्चात पूज्य साध्वी जी ने योगी हरिहर नाथ जी को श्रीराम सेना का राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव का दायित्व प्रदान करते हुए मनोनयन पत्र भेंट किया और संगठन में सनातन धर्म के बहुउद्देश्यीय कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का आग्रह किया | श्री पीयूष परिहार जी, रायपुर को श्रीराम सेना का छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया, एवं श्री हरिहर नाथ योगी जी ने रायपुर निवासी श्री दुर्गेश वर्मा जी को प्रदेश सचिव का दायित्व सौपते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किया |
*साध्वी जी ने बताया कि आगामी 2025 में प्रयागराज में जनवरी से महाकुम्भ होने जा रहा है, जो मई तक चलेगा,, अतः महाकुम्भ के समापन पश्चात 2025 में ही,श्री राम की नगरी अयोध्या में योगी अखाड़ा एवं श्रीराम सेना के सौजन्य से 9011(नौ हजार ग्यारह )कुण्डीय भव्य महायज्ञ होने जा रहा है, जिसमे सभी से बढ़ चढ़कर तन मन धन से जुड़कर सहयोग करने की मार्मिक अपील, साध्वी जी ने उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों से की |
*अतिथि संत सम्मान एवं भेंट चर्चा में मुख्य रूप से कवर्धा से श्री गोवर्धन सिँह राजपूत जी, श्री चितरंजन तिवारी जी, श्री विजय नामदेव जी, श्री दुर्गेश देवांगन जी,श्री बजरंग नाथ जी,,श्री आचार्य जी बिरकोना,, एवं रायपुर से श्री दुर्गेश वर्मा जी, श्री पीयूष परिहार जी उपस्थित रहे |
योगी जी ने बताया कि अल्पाहार पश्चात दोपहर 2 बजे साध्वी जी, गुरु गोरक्षनाथ मंदिर मानूडोंगर चलकर, दिव्यएवं प्राकृतिक स्थल में स्थित गुरु स्थान का दर्शन पूजा कर, भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का गहन चर्चा किया गया एवं प्राचीन शिव तीर्थ भोरमदेव में दर्शन पूजा कर भोलेनाथ जी से सभी शुभ संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रार्थना की गईं| यहां से साध्वी जी, श्री राम मंदिर रायपुर के लिए प्रस्थान हुईं ,, एवं आगे महाराष्ट्र, मध्य्प्रदेश का प्रवास होना बताया |ईश्वर उनकी धर्म यात्रा को सुखद एवं सफल करें
#ShriRamSena #National #President #Mahandleshwar #SadhviSavita #Kawardha #Ramtemple #capital #Raipur. #ShriRamSena #perform #9thousand #11 #Kundiya #Yagya #Kumbh2025.