बीजापुर । नियद नेल्लानार योजना के तहत चिन्हित गांव पालनार के ग्रामीण श्री सुकू ताती को श्रवण यंत्र एवं आईईडी की चपेट में आए ग्रामीण श्री गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता की श्रेणी में आने पर वैशाखी प्रदान किया गया। उप संचालक समाज कत्याण विभाग श्री कमलेश पटेल ने दोनो हितग्राही को सहायक उपकरण प्रदान करने की जानकारी दी एवं गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने के बाद समाज कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की बात कही।