*राज्य के राज्यपाल की हाथों से वीरता पद प्राप्ति*
*बीजापुर से के.शशिधरन की खास रिपोर्ट*
केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न आई.पी.एस. अधिकारी सहित 10 लोगों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को राज्य के महामहिम राज्यपाल अनुसुया उईके के हाथांे से वीरता पद प्राप्त की है, जिसमें बस्तर संभाग के अंतिम जिला बीजापुर के आईपीएस अधिकारी एवं दबंग पुलिस अधीक्षक कमलोजन कश्यप व बिलासपुर संभाग के पुलिस महा निरीक्षक ऊर्जावान आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी सहित अन्य 10 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को यह वीरता पद की लाभ गणतंत्र दिवस 2022 की राष्ट्रीय पर्व पर वीरता पद प्रदान किया गया है, उल्लेखनीय है, कि यह वीरता पद इन अधिकारियों द्वारा पूर्व में की गई उत्कृष्ट सेवा कार्याें को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा घोषणा किया गया था, जिसे गणतंत्र दिवस 2022 26 जनवरी की राष्ट्रीय पर्व पर राज्य के महामहिम राज्यपाल के हाथों से प्राप्त की है।