गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण सत्र संपन्न

पोषण आहार, टीकाकरण के संबंध में भी दी गई जानकारी
जशपुरनगर 29 नवंबर 2024/गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित 05 दिवसीय विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण सत्र विगत दिवस संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में हेल्थ और वेलनेस सेंटर में कार्यरत ए.एन.एम.सी.एच.ओ. एवं समस्त योग मित्रो से सेंटरवार गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले योगाभ्यास, पोषण आहार, एवं टीकाकरण के संबंध में विस्तृत परिचर्चा एवं समीक्षा की गयी। जिसमें प्रशिक्षणार्थियो से हुई परिचर्चा में बताया गया विशेष योगाभ्यास, पोषण आहार एवं टीकाकरण के परिणाम स्वरूप वेलनेस सेंटरों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं द्वारा 90 प्रतिशत सामान्य एवं सुरक्षित प्रसव से स्वस्थ शिशु को जन्म दे रही हैं।
         समापन सत्र की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने परियोजना की सराहना की और इसे निरंतर संचालित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के गाँव पहाड़ एवं पठार से घिरा हुआ जशपुर जिला में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाएं निवासरत है, इन महिलाओं मे जागरूकता फैलाकर गर्भवती माता व शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
          उन्होंने गर्भवती महिलाओं को निरन्तर विशेष योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में जो कमी लाने के लिए शुभकामनाएं भी दी। श्रीमती भगत ने अपने उदबोधन में नशा मुक्त भारत अभियान के लिए भी प्रयास करने की भी बात कही। परियोजना के संचालन, उद्देश्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर से आये नोडल अधिकारी श्री रवि कुम्भकार, योग समन्यक श्रीमती ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि पटेल एवं जिला समन्वयक अशोक कुमार यादव द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण श्री टी. पी. भावे. नायब तहसीलदार श्री रोहित गुप्ता, पंकज कुमार जायसवाल, रामदास यादव सहित समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेजेश व्याख्याता के डी.डी.स्वर्णकार जशपुर द्वारा किया गया।
  • Related Posts

    ड्रोन द्वारा दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने किया गया प्रदर्शन

    कलेक्टर सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रदर्शन का किया अवलोकन जशपुरनगर 04 दिसंबर 2024/जशपुर जिले के सुदूर अंचलों में भी त्वरित गति से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने ड्रोन की…

    कलेक्टर ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

    नगरों का सौंदर्यीकरण कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश जशपुरनगर 04 दिसम्बर 2024/कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *