रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स मीट गुरुवार को सुबह दस बजे से प्रारंभ हो रही है। इसके मुख्य अतिथि पार्षद व एमआईसी मेंबर संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता व स्टीवर्टशिप कमेटी के सचिव तथा सेंट पॉल्स चर्च कमेटी के सीनियर मेंबर जॉन राजेश पॉल करेंगे। प्रिंसिपल वीके सिंग ने बताया कि मीट का समापन 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता उर्दू अकामदी के अध्यक्ष इदरीस गांधी करेंगे। मीट में स्टूडेंट कई खेलों में अपने दमखम का परिचय देंगे।
मुख्यमंत्री साय की मुंबई में कई उद्योगपतियों के साथ बैठक, छत्तीसगढ़ में निवेश और उद्योग विस्तार पर चर्चा
मुंबई । स्विफ्ट मर्चेंडाइज के निदेशक पी. गांधी ने मुंबई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में कताई, बुनाई, प्रसंस्करण और परिधान…