रायपुर/18 जनवरी 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिनांक 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे रायपुर से ग्राम-परसुली (नर्रा), कोमाखान, जिला महासमुंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम-परसुली में शासकीय बुढ़ादेव हायर सेकेण्डरी स्कूल, में अखिल भारतीय गोंड समाज द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे परसुली से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4.30 बजे निज निवास बस्तर बाड़ा रायपुर पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।