जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अपेरल, बैकिंग एवं फायनेंसियल, आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म एवं हाॅस्पिटालिटी, लाॅजिस्टिक, मेनुफेक्चिरिंग रिटेल एवं सिक्यरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46,616 रिक्तयों हेतु किया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक संख्या में इच्छुक आवेदक 05 दिसम्बर 2022 तक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाईल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां व नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बस्तर अथवा लाईवलीहुड काॅलेज आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सअप नंबर 7000155253 पर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से लगभग पचास हजार पदों पर नियुक्ति दी जानी है। उक्त कैंप में टेªड में प्रशिक्षित या प्रशिक्षणरत् विद्यार्थी अपेरियल 12800ए बैकिंग एवं फाइनेशियल 255, आईटी आईटीएस 2805, हेल्थकेयर 150, टूरिस्ट और हेल्थकेयर, टूरिज्म एवं हाॅस्पिटालिटी 3055, लाॅजिस्टिक 1801, मेनुफेक्चिरिंग 18628, रिटेल 6480 एवं सिक्यरिटी 642 के लिए फार्मेट में 05 दिसंबर 2022 दोपहर 12.00 बजे तक कार्यालय जिला कौशल कक्ष क्रमांक जी 06-07 संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में जमा किया जा सकता है। साॅफ्ट कापी जमा वेबसाईड बेेकउइंेजंत/वउंपसण्बवउ कर सकते हैं।