संदिग्ध माओवादियों ने ग्रामीण को मारी गोली, मौत

कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सोमवार को एक लौह अयस्क खदान के गेट पर तीन अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि जिले के दुर्गकोंदल इलाके में एक निजी कंपनी के लौह अयस्क खदान के गेट पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने नोहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. सिन्हा ने बताया कि नोहर सिंह इलाके के खुटगांव का निवासी था. वह गांव का पूर्व सरपंच था और खदान से लौह अयस्क के परिवहन से जुड़ा काम करता था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘पुलिस को जानकारी मिली है, आज सुबह तीन लोग ग्रामीणों के वेश में खदान के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और वहां तैनात सुरक्षार्किमयों से कहा कि वे भीतर जाना चाहते हैं.‘‘ सिन्हा ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने वहां खड़े सिंह पर देशी पिस्तौल से गोलियां चला दीं और फरार हो गए. इस घटना में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कांकेर भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही सिंह की मौत हो गई. सिन्हा ने बताया, ‘‘ मौके पर कोई माओवादी पर्चा नहीं मिला है, लेकिन आशंका है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी.

  • Related Posts

    न्यौता भोजन से जिले के ढाई लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित

    प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना धमतरी । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है। जिले…

    भू-जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

    धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय भू-जल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *