धमतरी 15 सितम्बर 2024/स्वच्छ भारत मिशन के तहत् जिले में अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इसमें साफ सफाई, दीवार लेखन, पोस्टर इत्यादि के जरिए स्वछता का संदेश लोगों को दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वच्छता ही सेवा एवं साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत नगर पंचायत कुरूद में कचरा संग्रहण कार्य मे लगे स्वच्छता दीदी एवं वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कार्यालय, गणेश विसर्जन स्थल, नया तालाब एवं मुक्तिधाम में वृहद सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी तथा आम नागरिको ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वच्छता सम्बंधी शपथ भी ली गई।