Friday, October 4

Tag: अशोका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हुआ पार्लियामेंट का गठन

अशोका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हुआ पार्लियामेंट का गठन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

अशोका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर हुआ पार्लियामेंट का गठन

  शहर में प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल में 14 नवम्बर को बालदिवस के अवसर पर स्कूल पार्लियामेंट का गठन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । स्कूल, अपने पूरे स्कूल को राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत भारत का स्वरूप मानता है और प्रत्येक कक्षा को राज्य घोषित किया हैं और इन कक्षाओं में पार्लियामेंट सिस्टम लागू किया गया जिसमें सभी कक्षाओं में विधायकों(MLA) का चुनाव व उनसे मुख्यमंत्री (CM) का चुनाव, और ऐसे ही स्कूल के सभी कक्षाओं से सांसद(MP) और उनसे प्रधानमंत्री (PM) का चुनाव कराया गया साथ ही क्लास को ग्रुप सिस्टम में बाँटा गया, जिसे जिला बनाकर प्रत्येक जिले में कलेक्टर (COLLECTOR) व पुलिस अधीक्षक (SP) भी बनाया गया। खेल-खेल में पढ़ाई व पूरे प्रैक्टिकल के साथ पढ़ाई को स्कूल में लागू कर बड़े ही रुचि के साथ संचालित किया जाता हैं । इस दिन स्कूल के जितने भी लीडर जैसे MLA, MP, CM एवं PM तथा प्रशा...