आदिवासी परिषद’’ ‘‘आदिवासी विरोधी परिषद’’ बन चुकी है – अमित जोगी
ऽ अमित ने राज्यपाल को लिखा पत्र।
ऽ आदिवासियों का सुरक्षा कवच है धारा 170 (ख), इस पर पुर्नविचार करना भी पाप।
ऽ आदिवासी क्षेत्रों की खनिज संपदा को मिट्टी के मोल उद्योगपतियों को बेचना चाहती है सरकार।
ऽ अचानकमार के आदिवासियों के विस्थापन का JCCJ करेगी विरोध।
रायपुर 11 सितंबर 2020। जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में लिए गए सभी निर्णय आदिवासी विरोधी है। जोगी ने उक्त परिषद को ‘‘आदिवासी विरोधी परिषद’’ की उपमा दी हैं। बैठक में आदिवासियों की भूमि के अंतरण के संबंध में नियमों को संशोधन करने के लिए उपसमिति का गठन किया गया। उक्त निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए जोगी ने कहा कि भू कानूनविदों ने आदिवासियों के हक और हित के लिए बहुत सोच...