आवश्यकता अविष्कार की जननी है एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारियों ने बनाया अनोखा उपकरण 30 मीटर तक करेगा सैनिटाइजर छिड़काव
किरंदुल. नगर के समस्त आवासीय कालोनियों और कार्यालय परिसरो को सेनेटाइज करने हेतु एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल परियोजना के अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर अनुपयोगी पड़े चीजों से 30 मीटर तक प्रभावी रूप से छिड़काव करने वाला उपकरण बना दिया है, जिसकी नगर में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही ही। आवश्यकता अविष्कार की जननी है, इस मुहावरे को चरितार्थ किया है एनएमडीसी किरंदुल के श्रमवीरों ने। प्लांट मैनेजर राजकुमार ने जानकारी दी कि एक खराब पड़े जनरेटर को सुधारा गया। 500-500 लीटर की 2 पानी टँकी ली गईं। सिविल विभाग, मेकेनिकल सर्विसेज, लोडिंग प्लांट से कुछ कुछ अनुपयोगी वस्तुओं को लेकर 30 मीटर तक प्रभावी तरीके से स्प्रे करने वाला बड़ा स्प्रेयर पम्प बनाया गया। 1000 लीटर पानी मे 1 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट (NaClO) का मिश्रण कर समस्त आवासीय कालोनियों और कार्यालयों में छिड़काव किया जाता है। इससे 30 मीटर की दूरी तक निरन्तर...