राज्योत्सव की शुभ घड़ी जिला अस्पताल में 1 दिन में 39 डिलीवरी, इनमें 22 डिलीवरी सीजेरियन
- आमतौर पर 15 से 18 डिलीवरी रोज होती है
दुर्ग 01 नवंबर 2022/ राज्योत्सव की शुभ घड़ी में जिला अस्पताल में एक साथ बहुत से बच्चों की किलकारियां गूंजी है। एक दिन में 39 डिलीवरी हुई । इनमें 17 मेल चाइल्ड और 22 फीमेल चाइल्ड है अमूमन जिला अस्पताल में हर दिन 15 से 18 डिलीवरी होती है लेकिन संयोगवश कल सुबह 8ः00 बजे से आज सुबह 8ः00 बजे तक इन बच्चों की किलकारियां गूंजी। इनमें से 22 डिलीवरी सीजेरियन पद्धति से हुई है। अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ ममता पांडे ने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन 15 से 18 डिलीवरी होती है लेकिन संयोगवश आज कुछ ज्यादा डिलीवरी हुई। इसके लिए डॉ उज्ज्वला देवांगन, डॉ बीआर साहू, डॉ स्मिता की टीम ने जिसके लिए कड़ी मेहनत की। इसके साथ ही डॉक्टर संजय वालवेन्द्रे, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ बसंत चौरसिया, डॉ पूजा पटेल की टीम का भी खास योगदान रहा। साथ ही डॉ राखी, डॉ रिम्पल के साथ मे...