ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों स्वत्वों का शीघ्र भुगतान करें-कलेक्टर
उत्तर बस्तर कांकेर 17 जनवरी 2023 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा में निराकरण पत्रों की समीक्षा करते हुए ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों के निराकरण में तेजी लाया जावे तथा निराकरण की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जावे। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों स्वत्वों के भुगतान के लिए प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके लिए विभागों को 20 फरवरी तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। निलंबित शासकीय सेवकों के प्रकरणों की शीघ्रता से जांच करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके, वन मण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी एवं जाधव श्रीकृष्ण, जिला पंचा...