एक मंच पर दिखा विभिन्न संस्कृतियों का अनूठा संगम
देश-विदेश के कलाकारों ने बिखेरे आदिवासी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग
नृत्य दलों ने सामूहिक कदमताल से पिरोई अनेकता में एकता की माला
एकसार हुए पुरातन सभ्यता और संस्कृति के रंग
साईंस कॉलेज मैदान में सजे मुख्य मंच, पंडालों और स्टॉलों में आमजन और कलाकारों का दिखा जबरदस्त उत्साह
रायपुर, 01 नवम्बर 2022/तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में रंगा-रंग आगाज हुआ। एक बार फिर छत्तीसगढ़ की धरती में विदेशों के 100 कलाकारों सहित देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1500 जनजातीय कलाकार आदिवासी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखेरने के लिए जुटे। इन कलाकारों ने आदिवासी नृत्य कला, संस्कृति को सहेजने और संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया।
देश-विदेश से आए ’रंग बिरंगे पोशाक से सजे नर्तक दलों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दि...