Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: कमिशन की डोर पर चल रही कांग्रेस सरकार : कौशिक

कमिशन की डोर पर चल रही कांग्रेस सरकार : कौशिक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कमिशन की डोर पर चल रही कांग्रेस सरकार : कौशिक

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने धरसीवा विधानसभा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक लोकसभा प्रवास योजना के दौरान विधानसभा धरसीवा के बाजार परिसर मठपारा कचना में आयोजित आमसभा को संबोधित किया तथा आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने सभी कार्यों के लिए एक कमीशन की दर तय करके रखी है। ट्रांसफर के नाम पर कमीशन, तो कभी कोयला के डिस्पैच पर कमीशन तो, कभी लोगों की अर्जियों में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना कमीशन लेकर कार्य कर रही है। आलम यह है कि प्रदेश की जनता को अपना कार्य करवाने के लिए अब प्रदेश के हर विभाग में कमीशन देना होता है तभी उनका कार्य होता है नहीं तो उसे आज आना कल आना कहकर भगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कमिशन को एक डोर बनाकर शासन कर रही है। अपने विश्वसनीय...