Friday, September 20

Tag: कलेक्टर के निर्देश

रायपुर: कलेक्टर के निर्देश: पथरी में पानी की समस्या का जल्द हो स्थाई समाधान, निलजा गौठान में बढें आजीविका गतिविधियां
छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर: कलेक्टर के निर्देश: पथरी में पानी की समस्या का जल्द हो स्थाई समाधान, निलजा गौठान में बढें आजीविका गतिविधियां

रायपुर: कलेक्टर डॉ भुरे के प्रवास के दौरान पथरगांव की महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि गांव में दो नलकूप है, जिनमें से एक गर्मी में सूख जाता है, उसका जल 1आस्तर तेज़ी से गिरता है, जिस से पानी की समस्या हो जाती है। महिलाओं ने यह भी बताया कि एक दूसरे नलकूप में पानी तो है पर इस से पाइपलाइन आदि जोड़ने, नल लगाने का काम नही हुआ है। इस कारण से लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। टंकी बनाने का काम भी धीमी गति से हो रहा है। कलेक्टर डॉ भुरे ने इसपर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से फोन पर जानकारी ली और उन्हें अगले दो महीने में टंकी, पाइप लाइन और नल लगाने के काम पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. रवि मित्तल, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। निलजा गौठान में आजीविका गतिविधियों को बढ़...